सीएम कमलनाथ ने कहा- संसद हमले और पुलवामा कांड की पूरी जांच हो
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने जम्मू एवं कश्मीर में पदस्थ डीएसपी दविंदर सिंह के आतंकवादियोंे से रिश्ते के सबूत सामने आने के बाद संसद पर हमले और पुलवामा कांड की पूरी जांच कराए जाने की मांग की है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने जम्मू एवं कश्मीर में पदस्थ डीएसपी दविंदर सिंह के आतंकवादियोंे से रिश्ते के सबूत सामने आने के बाद संसद पर हमले और पुलवामा कांड की पूरी जांच कराए जाने की मांग की है. कमल नाथ ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "जम्मू-कश्मीर में पदस्थ डीएसपी दविंदर सिंह को आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया. दविंदर सिंह की संसद हमले व पुलवामा कांड में भी संदिग्ध भूमिका की बातें निरंतर सामने आ रही हैं.
यह एक बड़ी खुफिया विफलता का मामला है, इस पर कई सवाल उठ रहे हैं. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए."
हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के साथ पिछले दिनों जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी के आतंकवादियों के साथ संबंधों का नित नया खुलासा हो रहा है.
संबंधित खबरें
मध्य प्रदेश में खाद की लाइन में लगी महिला की मौत, प्रायोजित हत्या: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
फंड का दुरुपयोग! MP में किसानों के 90% पैसे से अफसरों की गाड़ियों में भरा गया पेट्रोल, CAG रिपोर्ट ने खोली पोल
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू किया जाए : कमलनाथ
Digvijay Singh On BJP: अमरवाड़ा से भाजपा जीती तो जनता विकास से धो बैठेगी हाथ
\