झारखंड के CM Hemant Soren ने BCCI से की अपील, कहा- माही का फेयरवेल मैच कराया जाए, जिसकी मेजबानी पूरा झारखंड करेगा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं विकेट कीपर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया. धोनी के रिटायरमेंट पर झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश और झारखंड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं विकेट कीपर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया. धोनी के रिटायरमेंट पर झारखंड (Jharkhand) के मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश और झारखंड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. हम सबके चहेते झारखंड का लाल माही को नीली जर्सी पहने नहीं देख पायेंगे. पर देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं. मैं मानता हूँ हमारे माही का एक फ़ेयरवेल मैच राँची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बनेगा. @BCCI से अपील करना चाहूँगा माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाये जिसकी मेजबानी पूरा झारखंड करेगा.'
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने धोने के संन्यास पर कहा, एमएस धोनी न केवल एक अच्छे बल्लेबाज और एक सफल कप्तान थे. वह एक ऑल-राउंडर भी थे. उन्होंने भारतीय क्रिकेट में बहुत योगदान दिया. उनके प्रशंसक उन्हें बहुत याद करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलने का अवसर देने का समय है.
बता दें कि धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. वो दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप, साल 2011 में वर्ल्ड कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था.