Kalyan: कल्याण से सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ही होंगे उम्मीदवार, उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने की घोषणा
पिछले कई दिनों से सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे को कल्याण से टिकट देने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन अब इसपर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुहर लगा दी. फडणवीस ने घोषणा की है कि श्रीकांत शिंदे कल्याण से चुनाव लड़ेंगे.
पिछले कई दिनों से सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे को कल्याण से टिकट देने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन अब इसपर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुहर लगा दी. फडणवीस ने घोषणा की है कि श्रीकांत शिंदे कल्याण से चुनाव लड़ेंगे. इस घोषणा के बाद कल्याण सीट की समस्या सुलझ गई है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि श्रीकांत शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट की वैशाली दरेकर के बीच ये मुकाबला होगा और बीजेपी श्रीकांत शिंदे के साथ खड़ी है. उन्होंने इस दौरान कहा कि पार्टी केवल श्रीकांत शिंदे के साथ खड़ी ही नहीं होगी, बल्कि उनका प्रचार भी करेगी. उन्होंने कहा की महायुती की सभी गठबंधन की पार्टियां श्रीकांत शिंदे को जीतवाने का प्रयास करेगी. यह भी पढ़े :प्रधानमंत्री मोदी को अपना इतिहास नहीं पता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन किया था: कांग्रेस
फडणवीस ने इस संबंध में घोषणा ऐसे समय की है जब बीजेपी की एक टीम ने शिवसेना के मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे को कल्याण सीट से दोबारा मैदान में उतारने को लेकर आपत्ति दर्ज थी.