![Sanatan Dharma Row: 'ऐसे कई स्टालिन आएंगे और चले जाएंगे, सनातन धर्म हमेशा रहेगा', उदयनिधि पर भड़के CM एकनाथ शिंदे Sanatan Dharma Row: 'ऐसे कई स्टालिन आएंगे और चले जाएंगे, सनातन धर्म हमेशा रहेगा', उदयनिधि पर भड़के CM एकनाथ शिंदे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/09/sbfhdfef-380x214.jpg)
Eknath Shinde on Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु (Tamilnadu) सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की विवादास्पद टिप्पणी पर बवाल मचा हुआ है. उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म को खत्म करने’ वाली टिप्पणी को भाजपा हिंदू धर्म पर हमले के रूप में उठा रही है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने उदयनिधि स्टालिन और उद्दव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है.
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा 'तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के 'दिव्य' पुत्र उदयनिधि ने आज सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही. ऐसे कई स्टालिन आएंगे और चले जाएंगे, लेकिन सनातन धर्म इस धरती के अंत तक रहेगा. स्टालिन के बाद कांग्रेस का भी पर्दाफाश हो गया. कार्ति चिदम्बरम ने कहा है कि सनातन धर्म जातियों में बंटा हुआ समाज है और कुछ नहीं.' सनातन धर्म का विरोधी है विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’, उनको हराओ और BJP को जिताओ: JP नड्डा
शिंदे ने आगे कहा 'यह न केवल हिंदू धर्म पर हमला है बल्कि उन्होंने हिंदू संस्कृति, संस्कार और उज्ज्वल परंपरा का अपमान किया है.' उन्होंने करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का पाप किया है. उनके इस बयान से 'इंडी' अघाड़ का सच्चा, हिंदू विरोधी चेहरा आज फिर दुनिया के सामने आ गया है. कांग्रेस ने सदैव हिंदू विरोधी रुख अपनाया है. कांग्रेस राम मंदिर के ख़िलाफ़ थी. उन्होंने हिंदू आतंकवाद शब्द का आविष्कार किया. चिदम्बरम के बेटे ने जो रुख रखा है वह कांग्रेस की विचारधारा के अनुरूप है.'
तामिळनाडूचे मुख्यमंत्री स्टॅलिन यांच्या ‘दिवट्या’ मुलाने, उदयनिधीने सनातन धर्म संपविण्याची भाषा आज केली. असे अनेक स्टॅलिन येतील आणि जातील, पण सनातन धर्म या पृथ्वीच्या अंतापर्यंत कायम असेल. स्टॅलिन पाठोपाठ काँग्रेसचाही बुरखा फाटला. सनातन धर्म म्हणजे जातींमध्ये विभागलेला समाज आहे,… pic.twitter.com/M9f8Hldyw2
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) September 3, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण का कार्य चल रहा है. विदेशों में भारत की जय-जयकार हो रही है. लेकिन देश का विकास और प्रगति विरोधियों की नजर में है. तो वो इस तरह से जहर उतारने का काम कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा 'अगर आज शिव सेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जीवित होते तो 'INDIA' फ्रंट के गीत गाने वाले उद्धव ठाकरे के 'उद्योग' को देखकर उन्हें बहुत दुख होता. दरअसल, उद्धव ठाकरे को सार्वजनिक रूप से उदयनिधि और चिदंबरम के बयानों की निंदा करनी चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं करना चाहते तो उदयनिधि स्टालिन को गले में डालकर फिर से तस्वीरें खिंचवाने में कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि उन्होंने बाला साहेब के हिंदुत्व का भी गला घोंटा है.'
उन्होंने कहा कि 'आज भारत अघाड़ी का पर्दाफाश हो गया है और उनके हिंदू विरोधी विचारों को फैलाने और धर्म को ख़त्म करने की योजना का खुलासा हो गया है, लेकिन ऐसे सैकड़ों गठबंधन एक साथ आ जाएं तो भी न तो धर्म ख़त्म हो पाएगा और न ही हिंदू संस्कृति. यह समझने की क्षमता होनी चाहिए कि यह भारतीयों के खून में है, डीएनए में है.'