उद्धव ठाकरे ने अपने घर मातोश्री में पिता और शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को किया नमन, तस्वीर के सामने टेका माथा
महाराष्ट्र में पिछले एक महीने से जारी सरकार बनाने को लेकर सियासी ड्रामा अब खत्म हो गया है. देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद से इस्तीफे के बाद अब गेंद शिवसेना के पाले में आ गयी है. जिसके बाद एनसीपी-कांग्रेस के सहयोग से शिवसेना सरकार बनाने जा रही है. वही कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के संयुक्त मोर्चे 'महा विकास अघाड़ी' का नेता चुने जाने के बाद अपने घर मातोश्री पर पिता बालासाहेब को श्रद्धांजलि दी.
मुंबई. महाराष्ट्र में पिछले एक महीने से जारी सरकार बनाने को लेकर सियासी ड्रामा अब खत्म हो गया है. देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद से इस्तीफे के बाद अब गेंद शिवसेना के पाले में आ गयी है. जिसके बाद एनसीपी-कांग्रेस के सहयोग से शिवसेना (Shiv Sena) सरकार बनाने जा रही है. वही कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के संयुक्त मोर्चे 'महा विकास अघाड़ी' का नेता चुने जाने के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अपने घर मातोश्री में पिता बालासाहेब को श्रद्धांजलि दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 1 दिसंबर को महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. हालांकि खबर यह भी है कि वे 28 नवंबर को भी शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित किया जाएगा.
उद्धव ठाकरे ने अपने घर मातोश्री में बाबासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) को नमन किया और उनकी तस्वीर के सामने माथा टेका. बता दें कि बालासाहेब ठाकरे शिवसेना के संस्थापक रहे हैं. बीजेपी के साथ शिवसेना का गठबंधन दो दशक से चला आ रहा था. जिसे उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद तोड़ दिया है. यह भी पढ़े-उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम, ये बीजेपी के खात्मे की शुरूआत: NCP नेता नवाब मलिक
उद्धव ठाकरे ने पिता और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे को दी श्रद्धांजलि
गौर हो कि ठाकरे परिवार से आजतक कोई सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठा है. यह पहला मौका होगा, जब उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे.
ज्ञात हो कि देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के महज 3 दिन बाद मंगलवार शाम को अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री अजित पवार के निजी कारणों से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी के पास सदन में बहुमत नहीं है.