दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: शाहीन बाग पर सीएम केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बीजेपी नहीं चाहती सड़क को खोलना
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, शाहीन बाग में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. बीजेपी नहीं चाहती कि रास्ते खुलें. बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है.
दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Elections 2020) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं. आम मुद्दों के साथ इस शाहीन बाग (Shaheen Bagh) भी मुख्य मुद्दा बना हुआ. सभी राजनैतिक पार्टियां शाहीन बाग के मुद्दे पर विरोधियों को घेर रही है. दिल्ली के मौजूदा हालात के लिए जहां बीजेपी AAP को जिम्मेदारी बता रही है तो वहीं AAP बीजेपी पर इसे लेकर राजनीति करने का आरोप लगा रही है. इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शाहीन बाग में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों को लेकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि संविधान के तहत विरोध-प्रदर्शन करना अधिकार है, लेकिन इसके कारण आमलोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेताओं को शाहीन बाग जाने की सलाह भी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "शाहीन बाग में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. बीजेपी नहीं चाहती कि रास्ते खुलें. बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है. बीजेपी के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए."
यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर का गृह मंत्री अमित शाह को जवाब- EVM का बटन प्यार से ही दबेगा, जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए.
सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट-
सीएम केजरीवाल ने शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को लेकर बीजेपी के रवैये की आलोचना की. उन्होंने कहा, शाहीन बाग का रास्तान बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. आने-जाने में तीन-तीन घंटे लग रहे हैं. केंद्र सरकार इसका हल क्यों नहीं निकाल रही है. मुझे दुख है कि बीजेपी गंदी राजनीतिक कर रही है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी सिर्फ प्रेस कांफ्रेंस ही क्यों करती है? वे कहते हैं कि 8 फरवरी तक ये रास्ते नहीं खुलेंगे, 9 फरवरी को खुल जाएंगे. मैं बीजेपी कह रहा हूं आप शाहीन बाग जाइए और लोगों से बात कर रास्ता खुलवाइए.