सीएम अरविंद केजरीवाल ने की श्रीलंका में हुए सीरियल बम विस्फोटों की निंदा
अरविंद केजरीवाल (File Image/PTI)

नई दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को ईस्टर के दिन श्रीलंका में हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों की निंदा की है. इन बम विस्फोटों में कम से कम 185 लोग मारे जा चुके हैं और 400 से अधिक घायल हैं. केजरीवाल ने कहा कि आतंकवादी कृत्यों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "श्रीलंका से ईस्टर के दिन अत्यधिक दुखद खबर आई है. दुनिया के किसी भी हिस्से में मानवता के दुश्मनों को सफल नहीं होने दिया जा सकता और आतंकवादी कृत्यों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए."

यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: 8 धमाकों से दहला कोलंबो, कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन एनटीजे पर शक की सुई

द्वीपीय देश में रविवार को चर्च और होटलों में हुए आठ विस्फोटों में कम से कम 185 लोगों के मारे जाने और 400 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.