मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज सिंह चौहान पहले नहीं लगवाएंगे कोरेाना वैक्सीन, बताई यह वजह
कोरोना वैक्सीन को देश में मंजूरी मिल गई है और मध्यप्रदेश में इस वैक्सीन को लगाने की तैयारियां भी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पहले वे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. वैक्सीन का लाभ प्राथमिकता वाले समूहों को सबसे पहले मिलेगा.
भोपाल, 5 जनवरी: कोरोना वैक्सीन (Coronavirus) को देश में मंजूरी मिल गई है और मध्यप्रदेश में इस वैक्सीन को लगाने की तैयारियां भी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पहले वे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. वैक्सीन का लाभ प्राथमिकता वाले समूहों को सबसे पहले मिलेगा. मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर्स और कमिश्नर से कॉफ्रेंस में कहा कि सभी जिले नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां करें. सबसे पहले प्राथमिकता वाले समूह टीके लगवाएंगे. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उन्होंने तय किया है कि वे पहले टीका नहीं लगवाएंगे. प्राथमिकता समूह को पहले इसका लाभ मिलना चाहिए.
चौहान ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के अमले के प्रशिक्षण के बाद आगे की प्रक्रिया को गति प्रदान करना है. टीकाकरण की व्यवस्था को लागू करने के लिए जिला स्तर के अमले को सक्रिय होना है.
कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने कुछ प्राथमिकताएं रखी हुई हैं. सबसे पहले यह वैक्सीन हेल्थ वर्कर, फिर फिर फ्रंटलाइन वर्कर, 50 से अधिक उम्र वाले लोग और गंभीर बीमारी जिसे है उसे कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.