छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने BJP पर बोला हमला, कहा- पीएम मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह को स्पष्ट करना चाहिए कि वे गांधी के साथ हैं या गोडसे के साथ?
भूपेश बघेल (Photo Credits: IANS)

भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा कथित तौर पर संसद में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह पर गुरुवार को हमला बोला है. यह भी पढ़ें: प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को कहा ‘देशभक्त’: भड़के राहुल गांधी ने दिया आक्रामक बयान, असदुद्दीन ओवैसी ने भी कही ये बात

बघेल ने ट्वीट किया, "भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी को स्पष्ट करना चाहिए कि वे गांधी के साथ हैं या गोडसे के साथ? मुंह में गांधी और दिल में गोडसे नहीं चलेगा. गांधी के देश में गोडसे महिमामंडित नहीं हो सकता."

यह भी पढ़ें: सेक्स CD मामला: सुप्रीम कोर्ट ने अश्लील सीडी मामले की सुनवाई पर लगाई रोक, सीएम भूपेश बघेल को भेजा नोटिस

एक अन्य ट्वीट में बघेल ने कहा, "शुतुरमुर्ग बनने से काम नहीं चलेगा. नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी सामने आकर प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर देश के समक्ष अपना रुख स्पष्ट करें. वे देश के सामने कहें कि गांधी के हत्यारे गोडसे के प्रति उनके मन में क्या है."

ज्ञात हो कि बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर देश की सियासत में तूफान उठा हुआ है. ठाकुर पूर्व में भी गोडसे को देशभक्त करार दे चुकी हैं. इस पर पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नाराजगी जता चुके हैं.