दिल्ली की प्रदूषण समस्या को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया बयान, कहा- पराली जलना बंद होने पर सुधर रही है वायु गुणवत्ता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक बार फिर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण पराली जलने के कारण है और अब इसके लगभग खत्म होने पर वायु गुणवत्ता सुधर रही है. दिल्ली सरकार के संवाद एवं विकास आयोग के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह ने कुछ तस्वीरों के साथ एक ट्वीट साझा किया.

दिल्ली की प्रदूषण समस्या को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया बयान, कहा- पराली जलना बंद होने पर सुधर रही है वायु गुणवत्ता
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: IANS)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को एक बार फिर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण पराली जलने के कारण है और अब इसके लगभग खत्म होने पर वायु गुणवत्ता सुधर रही है. दिल्ली सरकार के संवाद एवं विकास आयोग के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह ने कुछ तस्वीरों के साथ एक ट्वीट साझा किया. तस्वीरों में पराली जलने की घटनाएं कम होने से दिल्ली वायु गुणवत्ता सुधरती हुई दिखाई जा रही थी.

शाह ने ट्वीट किया, "दिल्ली के ज्यादातर भागों में बिल्कुल उसी समय एक्यूआई स्तर 200 (मध्यम स्तर) से कम चला गया, जब पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के खेतों में पराली जलाए जाने की घटनाएं कम हो रही हैं." इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि अक्टूबर के पहले महीने में पराली जलना शुरू होते ही एक्यूआई बढ़ना शुरू हो गया था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- जरूरत पड़ी तो Odd Even की बढ़ा सकते हैं अवधि

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "उत्तर भारत में पराली जलने और वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ने के बीच बहुत बड़ा संबंध देखा जा सकता है. अक्टूबर के पहले महीने में पराली जलना शुरू होते ही एक्यूआई बढ़ना शुरू हो गया था. अब इसके लगभग खत्म होने पर वायु गुणवत्ता सुधर रही है."


संबंधित खबरें

Amit Shah on Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने 50 हजार गज में बनाया 45 करोड़ रुपये का शीश महल; अमित शाह

Delhi Air Pollution: दिल्ली NCR में फिर लागू हुआ GRAP 3, जानें किन कार्यों पर रहेगी पाबंदी

PM Modi Delhi Rally: 'चाहता तो मैं भी अपने लिए शीशमहल बनवा सकता था', दिल्ली की रैली में केजरीवाल पर बरसे पीएम मोदी

Weather Forecast: शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत के कई राज्य, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

\