सीएम केजरीवाल का नया दांव, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर 1 मार्च से करेंगे भूख हड़ताल
सीएम केजरीवाल का कहना है कि अब दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना जरूरी हो गया है और इसके लिए आंदोलन शुरु करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने जा रहा हूं.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) को लेकर सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता अपने-अपने सियासी दांव खेल रहे हैं. ऐसे में भला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कहां पीछे रहने वाले थे. इसी कड़ी में अब दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग (Full Statehood of Delhi) उठने लगी है. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आर-पार की लड़ाई छेड़ने का मन बना लिया है, इसलिए उन्होंने 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (Indefinite Fast) करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के साथ पिछले 70 सालों से अन्याय हो रहा है.
सीएम केजरीवाल का कहना है कि अब दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना जरूरी हो गया है और इसके लिए आंदोलन शुरु करने की जरूरत है. दिल्ली विधानसभा में उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने जा रहा हूं.
बता दें कि 1 मार्च से भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान करने वाले सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को भी दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर इलाके में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की बात कही थी. उनका कहना है कि पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद दिल्ली दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर बन सकेगा. पूर्ण राज्य बनने के बाद 10 साल के भीतर ही हर दिल्लीवासी के पास अपना पक्का मकान होगा. यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की अपील की
केजरीवाल का कहना है कि दिल्लीवासी पिछले 70 सालों से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. हालांकि हर बार चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी दिल्लीवासियों से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा तो करती है, लेकिन सरकार बनते ही अपने वादों से मुंह कर जाती है. ऐसे में अब इस मांग को मनवाने के लिए आंदोलन करना बेहद जरूरी हो गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की अपील कर चुके हैं. अरुणाचल प्रदेश व मिजोरम के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, "सर, दिल्ली भी अपने स्थापना दिवस का इंतजार कर रही है. आपने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि आप दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे. कृपा करके ऐसा करें सर. दिल्ली के लोग 70 सालों से नाइंसाफी झेल रहे हैं."