Chhattisgarh Congress Manifesto: छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, जाति आधारित जनगणना कराने, फ्री बिजली, किसानों के कर्ज माफ़ सहित सीएम बघेल ने किए ये प्रमुख वादे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को लोक लुभावने वादे करते हुए घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में बताते हुए सीएम बघेल ने कहा कि इस बार राज्य की जनता के लिए कांग्रेस जो वादे लेकर आई है उनमें 200 सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली, किसानों के कर्ज माफ़ धान खरीदी समेत कई वादे शामिल

(Photo Credits ANI)

Chhattisgarh Congress Manifesto: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को लोक लुभावने वादे करते हुए घोषणा पत्र जारी किया. सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को जारी करते हुए बताया कि इस बार राज्य की जनता के लिए कांग्रेस ने कई वादे किये हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कि उनके घोषणा पत्र में  "जाति आधारित जनगणना करने की बात की गई है. घोषणा पत्र में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग और अल्पसंख्यकों की जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी.  मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि इससे न सिर्फ उन जातियों को राजनीतिक लाभ मिलेगा जो इन वर्गों में पिछड़ी हुई हैं, बल्कि सरकार उनके लिए विशेष नीति बनाकर उन्हें सामाजिक और आर्थिक लाभ भी देगी.  जाति आधारित जनगणना जरूरी है.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि जो वादे लेकर आई है उनमें 200 सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली, किसानों के कर्ज माफ़ धान खरीदी समेत कई वादे शामिल हैं. जिसे उनकी सरकार सत्ता में आने पर पहले की तरफ करेगी. यह भी पढ़े: Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपये देगी कांग्रेस, राहुल गांधी का ऐलान

कांग्रेस की बड़ी प्रमुख घोषणाएं:

हालांकि कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करते ही छत्तीसगढ़ पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भूपेश बघेल पर हमला बोला. नड्डा ने कहा  आपके यहां 5000 करोड़ का चावल घोटाला हुआ, 540 करोड़ का कोयला घोटाला हुआ, 1300 करोड़ का गौठान घोटाला हुआ, इन्होंने (भूपेश बघेल) ने गोबर घोटाला भी नहीं छोड़ा. DMF घोटाला, शिक्षक के तबादले का घोटाला. PSC में नेताओं के बेटे को लगाया गया, हमारी सरकार आएगी तो हम व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से चयन करेंगे.

बता दें कि 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनाव दो चरण 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी और नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे.

Share Now

\