छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी ने नोटबंदी और राफेल मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा, कहा- लोगों का बेवकूफ बनाया गया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव की इस रैली में राहुल गांधी ने कथित राहुल घोटाले, नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार को घेरा.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव की प्रत्यक्ष जंग शुरू हो गई है. राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी दोनों आज एक-दूसरे के आमने सामने हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव की इस रैली में राहुल गांधी ने कथित राहुल घोटाले, नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि राफेल सौदे से जनता के तीस हजार करोड़ रुपये घोटाले की भेंट चढ़ गया.
उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने 136 राफेल जहाज खरीदने का सौदा किया था. तय हुआ था कि एक जहाज की कीमत 526 करोड़ होगी और यह विमान हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) से बनवाएंगे. मगर सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं सौदे के रेट बदल दिए.526 करोड़ का हवाई जहाज 1600 करोड़ में खरीदा. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कुछ बिजनेसमैन मित्रों का 3 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज माफ किया, लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया.
भगोड़े व्यापारियों के जरिए सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने कहा कि नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चोकसी देश का पैसा लेकर भाग गया. विजय माल्या देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलकर गया था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कालेधन की बात कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी कर दी. आपसे पूछना चाहता हूं कि आप लोग लाइन में लगे थे. हर गरीब व्यक्ति हिंदुस्तान का किसान, मजदूर, बच्चे सब बैंक के सामने खड़े थे. मगर आपने क्या किसी कालेधन वाले को लाइन में लगते हुए देखा
राफेल मुद्दे पर जमकर बरसे राहुल
राहुल गांधी ने सभा में मौजूद जनता से सवाल करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा 526 करोड़ का जहाज 1600 करोड़ में क्यों खरीदा ? इसलिए क्योंकि एचएएल से कांट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी को दिला दिया. अनिल अंबानी ने अपनी पूरी जिंदगी में कभी हवाई जहाज नहीं बनाया, मगर सरकारी कंपनी एचएएल जो 70 साल से जहाज बना रही थी , उससे कांट्रैक्ट छीनकर अंबानी को दे दिया. राहुल ने कहा कि आपको पता भी नहीं लगा कि आपका 30 हजार करोड़ रुपये घोटाले की भेंट चढ़ गया.
कालेधन के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया गया
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा "नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, देश के लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया. इससे सिर्फ चौकीदार के दोस्तों का भला हुआ था और किसी का भला नहीं हुआ." राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी की गई और कालाधन वापस लाने के नाम पर लोगों का बेवकूफ बनाया गया.