Chhath Puja 2023: छठ पूजा को लेकर दिल्ली में शुरू हुई राजनीति, BJP-AAP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, जानें क्या है मामला
पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली में छठ पूजा जैसे महापर्व पर भी जमकर राजनीति होने लगी है. ऐसा लग रहा है कि इस वर्ष भी छठ का पवित्र महापर्व भाजपा और आम आदमी पार्टी की राजनीति का शिकार होने जा रहा
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर: पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली में छठ पूजा जैसे महापर्व पर भी जमकर राजनीति होने लगी है. ऐसा लग रहा है कि इस वर्ष भी छठ का पवित्र महापर्व भाजपा और आम आदमी पार्टी की राजनीति का शिकार होने जा रहा है. यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2023: केजरीवाल सरकार ने ज़ोर-शोर से शुरू की छठ महापर्व की तैयारियां, दिल्ली भर में तैयार किए जाएँगे 1000 से अधिक छठ घाट
भाजपा ने छठ महापर्व को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए अपने पूर्वांचल मोर्चा को आगे कर दिया है. भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर छठ समितियों के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल पर पूर्वांचलियों के प्रति सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.
दिल्ली भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष नीरज तिवारी ने आरोप लगाया कि छठ पूजा को लेकर हमेशा ही अरविंद केजरीवाल ने एक सोची-समझी साजिश के तहत इसे रोकने या इस पर पाबंदी लगाने की कोशिश की है, जिसे अब भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। छठ पूजा की फंडिंग और तैयारियों को लेकर केजरीवाल सरकार ने जो भ्रष्टाचार किया है, उसको लेकर वे जन-जन तक जाएंगे।