गोवा सरकार ने की घोषणा, कहा- PMKVY के तहत प्रमाणित लोगों को नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी

गोवा सरकार निर्माणाधीन मोपा ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे (Greenfield Airport) के प्रमोटरों के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana) के तहत प्रमाणित लोगों को नौकरियों में प्राथमिकता देने को अनिवार्य बनाएगी...

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Photo Credit- Twitter)

पणजी: गोवा सरकार निर्माणाधीन मोपा ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे (Greenfield Airport) के प्रमोटरों के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana) के तहत प्रमाणित लोगों को नौकरियों में प्राथमिकता देने को अनिवार्य बनाएगी. राज्य के सामाजिक कल्याण मंत्री विश्वजीत राणे (Minister Vishwajit Rane) ने गोवा में पीएमकेवीवाई योजना का उद्घाटन करते हुए बृहस्पतिवार को यह घोषणा की.

राणे ने कहा कि इस फैसले को लागू करने के लिए मंत्रिमंडल द्वारा एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के विभाग पीएमकेवीवाई के तहत प्रमाणित छात्रों को तब तक ट्रैक करेगी जब तक उन्हें नौकरियां नहीं मिल जाती.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय लोकदल ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- पाकिस्तान को गीदड़ भभकी देते रहे प्रधानमंत्री

पीएमकेवीवाई राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (National Skill Development Corporation) के जरिए युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा लागू महत्वाकांक्षी योजना है.

राणे ने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अपना मौजूदा पाठ्यक्रम छोडेंगे और छात्रों के नौकरियां पाने के बेहतर अवसर पैदा करने के लिए नया पाठ्यक्रम अपनाएंगे.

 

Share Now

\