बीजद सांसद अनुभव मोहंती के खिलाफ महिला पत्रकार से दुर्व्यवहार के लिए मामला दर्ज
बीजू जनता दल (Biju Janata Dal) के सांसद अनुभव मोहंती के खिलाफ एक महिला पत्रकार ने शुक्रवार को कथित तौर उनके साथ दुर्व्यवहार करने के लिए मामला दर्ज करवाया.
भुवनेश्वर : बीजू जनता दल (Biju Janata Dal) के सांसद अनुभव मोहंती (Anubhav Mohanty) के खिलाफ एक महिला पत्रकार ने शुक्रवार को कथित तौर उनके साथ दुर्व्यवहार करने के लिए मामला दर्ज करवाया. महिला पत्रकार ने कटक के पुरीघाट थाने में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि अभिनेता से राजनेता बने सांसद अनुभव मोहंती ने उनके साथ तब दुर्व्यवहार किया.
जब 12 जून को वह उनके आवास पर यह बताने को गई थीं कि उनके बड़े भाई अनुप्राश मोहंती उनको परेशान कर रहे हैं. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रपाड़ा से सांसद ने उनको धक्का दिया. उनका आरोप है कि जब वह काम पर जाती थीं तो अनुभव के भाई अनुप्राश उनको बार-बार परेशान कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : ओडिशा: बीजू जनता दल के विधायक ने खराब काम के लिए इंजीनियर से लगवाई उठक-बैठक, वीडियो वायरल
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीजद सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. हालांकि अनुभव ने आरोपों को बकवास बताया है. बीजद सांसद ने कहा, "महिला मेरे आवास के बाहर हंगामा कर रही थी. मैंने पुलिस को इसकी सूचना दी और वे उनको ले गई. आरोप निराधार है. शायद कुछ लोग हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं."