कैप्टन शालिनी सिंह ने थामा AAP का दामन, कहा- तन-मन और धन से पार्टी के लिए करूंगी काम

भारतीय सेना की पूर्व कैप्टन शालिनी सिंह मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गई है. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कैप्टन शालिनी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. हालांकि उनके लोकसभा चुनाव में उतरने को लेकर आप ने कुछ भी नहीं कहा है.

शालिनी सिंह (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: भारतीय सेना की पूर्व कैप्टन शालिनी सिंह (Shalini Singh) मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गई है. आप (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कैप्टन शालिनी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. हालांकि उनके लोकसभा चुनाव में उतरने को लेकर आप ने कुछ भी नहीं कहा है.

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शालिनी सिंह के आप में शामिल होने की अधिकारिक घोषणा की गई. भारतीय सेना में बतौर कैप्टन काम कर चुकी शालिनी नें आप ज्वाइन करने के पीछे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कामकाज को बताया है. उन्होंने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के पिछले चार सालों के काम से प्रभावित होकर उन्होंने आप ज्वाइन की है.

मिसेज इंडिया क्लासिक क्वीन ऑफ ससस्टेंस का खिताब जीतनेवाली शालिनी के पति कुछ सालों पहले शहीद हो गए थे. तब शालिनी की उम्र महज 23 साल थी. वह पति के शहीद होने के सिर्फ दो साल बाद सेना में शामिल हो गई थी.

आप की सदस्यता लेने के बाद सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके पति के युद्ध में शहीद होने के बाद ही देश के लिए कुछ करने की ठानी थी. उन्होंने आगे कहा कि वह सेना में सेवाएं देने के बाद अब राजनीति के माध्यम से लोगों की सेवा करना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के साथ काम करने के लिए पूरे तन-मन और धन के साथ जुड़ी है.

Share Now

\