लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के मतदान के लिए थम गया प्रचार, 11 अप्रैल को 91 सीटों पर होगी वोटिंग

चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण के लिये आठ अप्रैल तक चुनाव मैदान में कुल उम्मीदवारों की संख्या 1279 है। इस चरण के लिये नामंकन की अंतिम तिथि 25 मार्च और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के पहले चरण (Campaigning for the first phase) के लिये 11 अप्रैल को होने वाले मतदान (Voting) के लिये चुनाव प्रचार मंगलवार शाम थम गया. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये मतदान होगा. चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा पहले चरण के मतदान के लिये 18 मार्च को अधिसूचना जारी होने के बाद प्रचार अभियान जोर शोर से शुरु हो गया था। आयोग ने 17वीं लोकसभा (Lok Sabha) के गठन के लिये सात चरण में होने वाले चुनाव का कार्यक्रम दस मार्च को घोषित किया था।

चुनाव आयोग (Election Commission) के अनुसार पहले चरण के लिये आठ अप्रैल तक चुनाव मैदान में कुल उम्मीदवारों की संख्या 1279 है। इस चरण के लिये नामंकन की अंतिम तिथि 25 मार्च और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च थी। यह भी पढ़े-BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे, प्रियंका गांधी ने फूल फेंक कहा-और लगाओ

आयोग द्वारा अधिसूचना के अनुसार पहले चरण (First Phase)  के मतदान वाली 91 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान (Voting) शुरु होगा। इनमें से कुछ सीटों पर शाम चार बजे तक, कुछ पर पांच बजे तक और कुछ सीटों पर छह बजे तक मतदान होगा।

निर्वाचन नियमों के अनुसार मतदान खत्म होने के समय से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार (Campaigning for the first phase) थम जाता है। इसके मुताबिक जिन सीटों पर शाम चार बजे तक मतदान है, उन सीटों पर मंगलवार शाम चार बजे से प्रचार थम जायेगा। इसी प्रकार पांच और छह बजे तक मतदान वाली सीटों पर आज शाम पांच बजे और छह बजे से प्रचार पर पाबंदी होगी।

पहले चरण में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की आठ लोकसभा सीटों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा) और बिहार (Bihar) की चार सीटों (औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई) के अलावा आंध्र प्रदेश की सभी 25 और तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर मतदान होगा।

Share Now

\