नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोगों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों व राष्ट्रीय राजधानी में कार्रवाई के बीच कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा अघोषित आपातकाल और देश भर में सामान्य स्थिति का कश्मीर मॉडल लागू कर रही है. कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को धारा 144 का दुरुपयोग कर हिरासत में लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं-अजय माकन व उनके परिवार को, संदीप दीक्षित को उनकी पत्नी व बहन के साथ और पार्टी के अल्पसंख्यक सेल के प्रमुख नदीम जावेद को हिरासत में लिया गया था.
वरिष्ठ नेताओं डी.राजा और सीताराम येचुरी को भी हिरासत में लिया गया. उत्तर प्रदेश में करीब 3,000 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से इंटरनेट पर रोक बढ़ी है. यह भी पढ़े-देश में नागरिकता संशोधन कानून और NRC का विरोध, कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर
उन्होंने कहा कि भाजपा को लोगों की आवाज सुननी चाहिए और सीएए को वापस लेना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि धारा 144 का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसका इस्तेमाल आम शांति के लिए किया जा सकता है.