CAA Protest: प्रदर्शनकारियों से बोले शिवसेना नेता संजय राउत ‘भयभीत मत होइए’

शिवसेना के नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों का समर्थन करती है और देश के लिए महाराष्ट्र का ‘‘सबक’’ है कि ‘‘भयभीत मत होइए.’’ राउत यहां विवादास्पद कानून पर आयोजित एक बैठक में बोल रहे थे जिसका आयोजन जमात-ए-इस्लामिक हिंद और एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ने किया था.

शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits- ANI)

मुंबई: शिवसेना (Shiv Sena) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों का समर्थन करती है और देश के लिए महाराष्ट्र का ‘‘सबक’’ है कि ‘‘भयभीत मत होइए.’’ राउत यहां विवादास्पद कानून पर आयोजित एक बैठक में बोल रहे थे जिसका आयोजन जमात-ए-इस्लामिक हिंद और एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ने किया था.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पार्टी सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के पक्ष में है.’’ उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में हार को भाजपा अब भी नहीं पचा पा रही है. राउत ने कहा, ‘‘वे अब तक दुख में हैं और हमें उन्हें और दुख देना चाहिए.’’ बीजेपी के CAA सपोर्ट वाले नंबर 8866288662 पर मिल रहा Free Netflix सब्सक्रिप्शन से लेकर हॉट चैट तक का ऑफर? जाने पूरा सच

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र ने देश को सबक दिया है कि डरो मत.’’ उनका इशारा संभवत: भाजपा से संबंध तोड़कर राज्य में कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की तरफ था.

Share Now

\