Budget Session 2021: कृषि कानून पर संसद में संग्राम, विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट- किसान आंदोलन पर कल होगी चर्चा

मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर आज (2 फरवरी) संसद में पक्ष और विपक्ष के बीच संग्राम छिड़ गया है. राज्यसभा से विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया है. किसान आंदोलन पर सुबह ही टीएमसी, CPI(M), आरजेडी, बीएसपी, डीएमके सांसदों ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया था.

संसद (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर आज (2 फरवरी) संसद में पक्ष और विपक्ष के बीच संग्राम छिड़ गया है. राज्यसभा से विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया है. किसान आंदोलन पर सुबह ही टीएमसी, CPI(M), आरजेडी, बीएसपी, डीएमके सांसदों ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया था. संयुक्त किसान मोर्चा हुआ आक्रामक, 6 फरवरी को देशभर में 12 से 3 करेंगे चक्का जाम करने की कही बात

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसदों ने किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सस्पेंशन ऑफ़ बिज़नेस नोटिस दिया था.

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि किसानों के विरोध प्रदर्शन पर चर्चा आज नहीं, कल होगी. हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 10:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

उल्लेखनीय है कि संसद के बजट सत्र के सुचारु रूप से संचालन के लिए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी राजनीतिक दलों से चर्चा की. सरकार के आधे दर्जन मंत्रियों और विभिन्न दलों के दो दर्जन नेताओं की मौजूदगी में हुई बैठक में राज्यसभा की कार्यवाही 15 फरवरी के बजाय 13 फरवरी को ही स्थगित करने का निर्णय लिया गया. हालांकि, इस दौरान विपक्षी नेताओं ने नए कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के मुद्दे को जोरशोर से उठाने की बात कही थी.

Share Now

\