Budget 2021: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कसा तंज, कहा- इस बजट का सार है 'धोखा', यह धोखेबाज बजट है
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार यानि आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश के किए गए बजट को धोखेबाज बजट करार दिया है. उन्होंने कहा, 'इस बजट का सार है 'धोखा'. यह धोखेबाज बजट है. केंद्र सरकार ने रक्षा बजट नहीं बढ़ाया. जिस प्रकार से राजकोषीय और वित्तीय घाटा लगभग 9.5-10% तक पहुंच गया है, यह निवेशक और अर्थव्यवस्था के लिए खतरे की बड़ी घंटी है.'
नई दिल्ली, 1 जनवरी: कांग्रेस (Congress) नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने सोमवार यानि आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा संसद में पेश के किए गए बजट को धोखेबाज बजट करार दिया है. उन्होंने कहा, 'इस बजट का सार है 'धोखा'. यह धोखेबाज बजट है. केंद्र सरकार ने रक्षा बजट नहीं बढ़ाया. जिस प्रकार से राजकोषीय और वित्तीय घाटा लगभग 9.5-10% तक पहुंच गया है, यह निवेशक और अर्थव्यवस्था के लिए खतरे की बड़ी घंटी है.'
इससे पहले ट्वीट करते हुए उन्होंने किसान आंदोलन पर भी केंद्र सरकार की खिंचाई की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अहंकारी तानाशाह के जुल्म की इंतहा देखें. किसान के रास्ते में लोहे की कीलें लगा दी. जानलेवा शरीर चीरने वाले नश्तर लगा दिए. ये सरकार है या हैवानियत की जागीरदारी ! जान लो मोदी जी, आप किसान के संकल्प को नही हरा पाओगे.
यह भी पढ़ें- Budget 2021-22 की मुख्य बातें, मोदी सरकार ने हर किसी के लिए दी सौगात
रणदीप सुरजेवाला के अलावा हाल ही में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी इस बजट की आलोचना की है. गांधी ने कहा सरकार लोगों के हाथों में पैसे देने के बारे में भूल गई. मोदी सरकार की योजना भारत की संपत्तियों को अपने पूंजीपति मित्रों को सौंपने की है.
वहीं इस बजट को लेकर एसपी नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी मोदी सरकार को घेरने की कोशिश किया है. उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि इस बजट ने उन सभी प्रदर्शनकारी किसानों को क्या दिया? बीजेपी हमेशा कहती थी कि वो आय दोगुनी करेगी, क्या इस बजट से किसानों की आय दोगुनी हो रही? हमारे युवा जो पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए काम, रोजगार के लिए इस बजट में क्या व्यवस्था की गई है, क्या इनको रोजगार मिलेगा.