Budget 2021: चुनावी राज्यों के लिए मोदी सरकार का तोहफा, बंगाल-तमिलनाडु-केरल को दिया इकोनॉमिक कॉरिडोर

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का बजट पेश कर दिया है. इस बजट में कई बड़े फैसले केंद्र की तरफ से लिए गए हैं. मोदी सरकार ने हेल्थ, रेलवे, बिजली सहित कई सेक्टर्स को लेकर बड़े ऐलान किये हैं. इसके साथ ही जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. उसे ध्यान में रखते हुए केंद्र ने उन राज्यों के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. केंद्र ने बंगाल-तमिलनाडु-केरल को दिया इकोनॉमिक कॉरिडोर का तोहफा दिया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 1 फरवरी 2021. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार (Modi Govt) का बजट (Budget 2021) पेश कर दिया है. इस बजट में कई बड़े फैसले केंद्र की तरफ से लिए गए हैं. मोदी सरकार ने हेल्थ, रेलवे, बिजली सहित कई सेक्टर्स को लेकर बड़े ऐलान किये हैं. इसके साथ ही जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. उसे ध्यान में रखते हुए केंद्र ने उन राज्यों के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. केंद्र ने बंगाल-तमिलनाडु-केरल  और असम को इकोनॉमिक कॉरिडोर का तोहफा दिया है.

बता दें कि मोदी सरकार ने इस साल के बजट में 3500 किमी नए नेशनल हाइवे को बनाने का टारगेट रखा हुआ है. जिसके तहत केंद्र ने तमिलनाडू, केरल, असम और बंगाल को चुना है. इन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने है ऐसे में यह फैसला राजनीतिक सौगात से जोड़कर देखा जा रहा है. यह भी पढ़ें-Budget 2021: वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान टीम इंडिया को सराहा, कहा- ऑस्ट्रेलिया में जीत से सभी को मिली प्रेरणा

वित्त मंत्री ने अपने भाषण के दौरान बताया कि तमिलनाडू में राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट के लिए 1.03 लाख करोड़ रुपये देने की योजना है. जिसके तहत इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण होगा. जबकि बंगाल को भी खास तोहफा केंद्र ने दिया है. कोलकाता-सिलीगुड़ी के लिए भी नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है. जिसमें 25 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. तमिलनाडू को टेक्स्टाइल पार्क का भी लाभ मिलेगा. जहां 7 टेक्स्टाइल पार्क बनाए जाने की योजना है.

Share Now

\