मायावती ने विंग कमांडर अभिनंदन का स्वदेश वापसी पर किया स्वागत

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा छोड़े जाने पर स्वागत किया है.

मायावती ने विंग कमांडर अभिनंदन का स्वदेश वापसी पर किया स्वागत
बीएसपी प्रमुख मायावती (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा छोड़े जाने पर स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि पाक कब्जे से विग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan) की सकुशल वतन वापसी का दिली स्वागत है.

उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर आगे लिखा है, "इससे जनता में संतोष व तनाव में कमी स्वाभाविक  पर बदलते माहौल में भारत को सुरक्षा-सम्मान व पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों पर दीर्घकालीन, विश्वसनीय व मजबूत नीति बनाने व उसी के हिसाब से पूरी तैयारी की जरूरत."

यह भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने की परिवार वालों से मुलाकात, कहा- जल्द ड्यूटी ज्वाइन करूंगा

इससे पहले मायावती ने कमांडर के पकड़े जाने पर मोदी सरकार को घेरा था. साथ ही सरकार से मांग की थी कि उन्हें सकुशल अपने देश वापस लाने के लिए जी-जान लगा देनी चाहिए.

गौरतलब है कि मायावती ट्विटर पर सक्रिय होने के बाद से लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही हैं. साथ ही देश के हर बड़े-छोटे घटनाक्रम पर अपनी पैनी नजर रखते हुए फौरन प्रतिक्रिया भी दे रही हैं.


संबंधित खबरें

भाजपा-कांग्रेस की तरह सपा भी दलितों-बहुजनों की सच्ची हितैषी कभी नहीं हो सकती: मायावती

भाषा के प्रति नफरत अनुचित, गुड गवर्नेंस वही जो संविधान के अनुसार चले: मायावती

Mayawati on SP: मायावती ने सपा पर लगाया दलित वोटों के लिए तनाव और हिंसा भड़काने का आरोप

Ghibli Image रीपोस्ट करने पर IAS अधिकारी स्मिता सभरवाल के खिलाफ एक्शन, तेलंगाना पुलिस ने जारी किया नोटिस

\