मायावती ने विंग कमांडर अभिनंदन का स्वदेश वापसी पर किया स्वागत
बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा छोड़े जाने पर स्वागत किया है.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा छोड़े जाने पर स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि पाक कब्जे से विग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan) की सकुशल वतन वापसी का दिली स्वागत है.
उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर आगे लिखा है, "इससे जनता में संतोष व तनाव में कमी स्वाभाविक पर बदलते माहौल में भारत को सुरक्षा-सम्मान व पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों पर दीर्घकालीन, विश्वसनीय व मजबूत नीति बनाने व उसी के हिसाब से पूरी तैयारी की जरूरत."
यह भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने की परिवार वालों से मुलाकात, कहा- जल्द ड्यूटी ज्वाइन करूंगा
इससे पहले मायावती ने कमांडर के पकड़े जाने पर मोदी सरकार को घेरा था. साथ ही सरकार से मांग की थी कि उन्हें सकुशल अपने देश वापस लाने के लिए जी-जान लगा देनी चाहिए.
गौरतलब है कि मायावती ट्विटर पर सक्रिय होने के बाद से लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही हैं. साथ ही देश के हर बड़े-छोटे घटनाक्रम पर अपनी पैनी नजर रखते हुए फौरन प्रतिक्रिया भी दे रही हैं.