मायावती (Photo Credit- PTI)
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने शुक्रवार को राफेल मुद्दे पर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बोफोर्स की तरह राफेल भी भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गया है. उन्होंने ट्वीट किया, "बहुचर्चित राफेल विमान सौदे में अपने बचाव में संसद व अदालत में भी बदलते तेवर व तर्क से मोदी सरकार लगातार अपनी फजीहत खुद ही करवा रही है. राफेल भी बोफोर्स की तरह गंभीर सरकारी भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गया है."
"वैसे कोई भी सरकार देशहित के मामले में इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है?" गौरतलब है कि मायावती ट्विटर पर सक्रिय होने के बाद से ही मोदी और योगी सरकार को निशाने पर ले रहीं है. आपको बता दें कि, देश की शीर्ष अदालत बुधवार को राफेल डील मामले में दिए गए अपने फैसले के पुनर्विचार की तीन याचिकाओं पर विशेष सुनवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: SP-BSP एक साथ, होली के बाद शुरू होगी अखिलेश-मायावती की संयुक्त रैली
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई के दौरान कहा था कि वह ऐसे किसी भी पूरक हलफनामों अथवा अन्य दस्तावेजों पर ध्यान नहीं देगी जो उसके समक्ष दखिल नहीं किए गए हैं. इस बीच सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि रक्षा मंत्रालय से राफेल डील से जुड़े कुछ दस्तावेज गायब हो गए है. जिसकी जांच की जा रही है.