BMC Elections 2022: रामदास अठावले का बड़ा दावा, कहा-बीएमसी पर लहराएगा बीजेपी-आरपीआई का झंडा, शिवसेना को धक्का देने की जरूरत
मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बीएमसी का चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि सूबे की सत्ता में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस एक साथ हैं. हालांकि कांग्रेस का कहना है कि वह अकेले चुनाव लड़ने जा रही है.
मुंबई, 22 नवंबर. मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बीएमसी का चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि सूबे की सत्ता में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस एक साथ हैं. हालांकि कांग्रेस का कहना है कि वह अकेले चुनाव लड़ने जा रही है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बीएमसी चुनाव के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीएमसी पर बीजेपी-आरपीआई का झंडा लहराएगा.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया( RPI) भाजपा के साथ है. देवेंद्र फडणवीस जी ने बोला है कि भाजपा के हाथ में सत्ता आएगी परन्तु उन्हें RPI के साथ की जरूरत होगी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) पर भाजपा-RPI का झंडा लहराएगा. शिवसेना को इस समय धक्का देने की आवश्यकता है. यह भी पढ़ें-बीएमसी चुनाव 2022: शिवसेना और NCP एक साथ मिलकर लड़ सकती हैं BMC चुनाव, अजीत पवार ने भरी हुंकार
ANI का ट्वीट-
वहीं दूसरी तरफ बीएमसी चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को बीएमसी चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी.