फिर फिसली मनोज तिवारी के जुबान, सीएम अरविंद केजरीवाल को कहा अर्बन नक्सल
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद और दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. तिवारी ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल ‘अर्बन नक्सलियों’ के बड़े उदाहरण हैं. रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) पूरी तरह से गुंडों की पार्टी है. दरअसल बीजेपी नेता ने यह आरोप सीएम केजरीवाल के उस ट्वीट के बाद लगाया है जिसमें उन्होंने सीबीआई पर रोक लगाने पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू का साथ दिया है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू के पक्ष में ट्वीट करते लिखा, "बिल्कुल सही किया चंद्रबाबु जी ने. मोदी जी CBI और इंकम टैक्स विभाग का दुरुपयोग कर रहे हैं. आज तक नोटबंदी, विजय माल्या, राफ़ेल, सहारा बिडला डायरी आदि घोटाले करने वालों को CBI ने क्यों नहीं पकड़ा? नायडू जी, इनकम टैक्स वालों को भी अपने राज्य में मत घुसने देना.

सीएम के इसी ट्वीट के बाद दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल को 'अर्बन नक्सल' तक बता दिया और उनकी पार्टी को गुंडों की पार्टी करार दिया.

सीएम के इस ट्वीट पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रिप्लाई में कहा, "Hence Exposed @ArvindKejriwal is #UrbanNaxalite. संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री को संविधान का अनादर करने का कोई हक़ नहीं है, ऐसे CM के खिलाफ कड़ी क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.''

बता दें कि पिछले कुछ समय से दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी सीएम केजरीवाल पर ज्यादा हमलावर हो गए हैं. सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के समय भी हंगामा कर मनोज तिवारी सीएम अरविंद केजरीवाल से उलझ गए थे. जिसके बाद मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया था.