मध्यप्रदेश: CM शिवराज की 'जन आशीर्वाद यात्रा' में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रविवार को इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

भाजपा (Photo Credits: PTI)

इंदौर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रविवार को इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. उनके बीच जमकर लात-घूंसे चले. कई कार्यकर्ताओं को चोटें आने की बात कही जा रही है. मुख्यमंत्री चौहान रविवार को जनआशीर्वाद यात्रा लेकर इंदौर पहुंचे. इस दौरान उनका जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया गया, कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत के लिए मंच बनाए थे. यह यात्रा इंदौर के विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी. विधायक उषा ठाकुर के क्षेत्र में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा थे, तभी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंच से उषा ठाकुर अपनी बात कह रही थीं, उसी दौरान एक अन्य कार्यकर्ता दूसरे नेता की तख्ती लेकर पहुंच गया. इस पर दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं में विवाद हुआ, लात-घूंसे चले. इसमें दो से ज्यादा कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

Share Now

\