LAHDC-Leh Election Results 2020: लेह हिल काउंसिल चुनाव में BJP का लहराया परचम, 26 सीटों में 15 पर मिली जीत

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में लेह हिल काउंसिल का चुनाव होने के बाद सोवमार को कड़ी सुरक्षा के बीच गिनती हो रही थी. दोपहर साढ़े तीन बजे 26 सीटों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को दोपहर साढ़े तें बजे तक दस सीटों पर जीत मिल चुकी थी. बीजेपी अन्य कई सीटों पर आगे चल रही थी. वहीं शाम तक सभी सीटों पर गिनती संपन्न होने के बाद सभी सीटों में 15 सीटों में बीजेपी को जीत मिली हैं.

बीजेपी (Photo Credits: Facebook)

LAHDC-Leh Election Results 2020: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में लेह हिल काउंसिल का चुनाव होने के बाद सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गिनती हो रही थी. दोपहर साढ़े तीन बजे तक 26 सीटों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को दस सीटों पर जीत मिल चुकी थी. बीजेपी अन्य कई सीटों पर आगे चल रही थी. वहीं शाम तक सभी सीटों पर गिनती संपन्न होने के बाद सभी सीटों में 15 सीटों पर  बीजेपी को जीत मिली हैं. कुल सीटों में आधे से ज्यादा सीटों पर बीजेपी को इस चुनाव में जीत मिलने के बाद वह काफी खुश हैं.

वहीं इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों को जीतने को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के पदाधिकारियों के साथ ही पार्टी के कई नेता दिन रात चुनाव प्रचार किये थे. ताकि कांग्रेस को बीजेपी से ज्यादा सीटों पर जीत मिल सके. लेकिन कांग्रेस को 26 सीटों में 9 सीटों पर जीत हासिल हुई हैं. वहीं इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में थे. दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब हुए है. यह भी पढ़े: LAHDC-Leh Election Results 2020: लेह हिल काउंसिल चुनाव के 26 सीटों में अब तक BJP की 10 सीटों पर जीत, गिनती जारी

लद्दाख में मिली जीत पर जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई:

बात दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार यहां मतदान हुआ है. हालांकि पहले कई राजनीतिक पार्टियां इस चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था. वे इस चुनाव को करवाने के पक्ष में नहीं थे. लेकिन बाद में चुनाव कराने को लेकर फैसला हुआ और लेह हिल काउंसिल के 26 सीटों के लिए 23 अक्टूबर को वोट डाला गया. जिसमें कुल 54 हजार से अधिक वोट पड़े थे. कुल सीटों में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार सभी सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे थे.

 

 

 

 

Share Now

\