प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी बीजेपी, आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस वर्ष सेवा सप्ताह के रूप में मनायेगी. सेवा सप्ताह 14 सितंबर से 20 सितंबर तक मनाया जायेगा. प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और इसकी जिम्मेदारी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

देहरादून. भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस वर्ष सेवा सप्ताह के रूप में मनायेगी.  सेवा सप्ताह 14 सितंबर से 20 सितंबर तक मनाया जायेगा. प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और इसकी जिम्मेदारी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी है. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख देंवेंद्र भसीन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भाजपा पूरे देश के समान उत्तराखंड में भी सेवा सप्ताह के रूप में मनायेगी. इसके लिये प्रदेश स्तर पर समिति गठित की गयी है.

भसीन ने बताया कि इस दौरान विभिन्न सेवा कार्य किये जायेंगे जिनमें समाज के कमजोर वर्ग, दिव्यांगों आदि के लिए कार्य किये जायेंगे. यह भी पढ़े-प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ की जिस गुफा में लगाया था ध्यान, वह अक्टूबर तक House Full

साथ ही विधायकों, मेयर व नगर पालिका अध्यक्षों व दायित्व धारियों को एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिये अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी गयी है.

Share Now

\