महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना के बीच तकरार बढ़ी, संजय राउत ने कहा- आज दोनों पार्टियों के बीच होने वाली बैठक को उद्धव ठाकरे ने किया रद्द

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही भारतयी जनता पार्टी और शिवसेना के बीच शुरू हुई तनातनी अभी भी जारी है. मंगलवार शाम चार बजे बीजेपी और शिवसेना के बीच होने वाली बैठक को रद्द कर दिया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा है.

शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits-ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही भारतयी जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच शुरू हुई तनातनी अभी भी जारी है. मंगलवार शाम चार बजे बीजेपी और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच होने वाली बैठक को रद्द कर दिया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बयान पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा है. अगर वह कह रहे हैं कि 50-50 फॉर्मूले (50-50 Formula) पर कभी चर्चा नहीं हुई, तो मुझे लगता है कि हमें सच की परिभाषा बदलने की जरूरत है. जिस मुद्दे पर सीएम बात कर रहे हैं, उसके बारे में मीडिया के जरिए सबको पता है.

संजय राउत ने बताया कि 50-50 फॉर्मूले के बारे में खुद मुख्यमंत्री ने बोला था, उद्धव जी ने भी इसके बारे में बोला था. यह सब अमित शाह (Amit Shah) के सामने हुआ था. अगर अब ये कहते हैं कि ऐसी कोई बात नहीं हुई तो मैं प्रणाम करता हूं ऐसी बातों को. वह उन बातों से मना कर रहे हैं जो उन्होंने कैमरे के सामने कही थी. यह भी पढ़ें- बीजेपी-शिवसेना में घमासान: देवेंद्र फडणवीस की दो टूक, कहा- पूरे 5 साल मुख्यमंत्री रहूंगा.

संजय राउत ने कहा कि आज शाम चार बजे बीजेपी-शिवसेना के बीच बैठक के दौरान चर्चा होनी थी. लेकिन अगर खुद सीएम कह रहे हैं कि 50-50 फॉर्मूले पर चर्चा नहीं हुई थी तो फिर हम किस बारे में बात करेंगे? हमें किस आधार पर उनसे बात करनी चाहिए? इसलिए उद्धव ठाकरे जी ने आज की बैठक रद्द कर दी है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं और राज्य की अगली सरकार में सत्ता में भागीदारी को लेकर दोनों के बीच तकरार चल रही है.

Share Now

\