ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में शामिल होते ही मिला राज्यसभा का रिटर्न गिफ्ट, जानिये किस राज्य से भाजपा ने किसे दी उम्मीदवारी
देश में राज्यसभा चुनाव ने मद्देनजर बीजेपी ने नौ उम्मीदवारों ने नामों का ऐलान किया है. बताना चाहते है कि आज ही बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा के रूप में रिटर्न गिफ्ट पार्टी की तरफ से दिया गया है. बीजेपी ने असम, बिहार, गुजरात, झारखंड, मणिपुर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से अपने राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान किया है.जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के दो नेताओं को भी राज्यसभा का टिकट दिया है.
नई दिल्ली. देश में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) ने मद्देनजर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों ने नामों का ऐलान किया है. बताना चाहते है कि आज ही बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा के रूप में रिटर्न गिफ्ट पार्टी की तरफ से दिया गया है. बीजेपी ने असम, बिहार, गुजरात, झारखंड, मणिपुर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान (Rajasthan) से अपने राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) सहित बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के दो नेताओं को भी राज्यसभा का टिकट दिया है.
बता दें कि असम से भुवनेश्वर कालीता, बिहार से विवेक ठाकुर, गुजरात से रमीलाबेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराजा, मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से उदयन राजे भोसले और सहयोगी दल (आरपीआई-ए) के रामदास अठावले, राजस्थान से राजेंद्र गहलोत और असम से सहयोगी दल बीपीएफ के बुस्वजीत डाईमरी को उम्मीदवार बनाया गया है. यह भी पढ़े-ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी कहा-इनके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले थे
ANI का ट्वीट-
वही मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के के शीर्ष नेतृत्व द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया और हर्ष सिंह चौहान को पार्टी एमपी इकाई की तरफ से राज्यसभा चुनाव हेतु उम्मीदवार चुने जाने पर बधाई.