बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर, दलित सम्मेलन से साधेंगे जातिय समीकरण
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वो हेलिकॉप्टर से सीकर पहुंचेंगे. सीकर, झुन्झुनू और चुरू जिले की 21 विधानसभाओं के 'शक्ति केन्द्र सम्मेलन' को संबोधित करेंगे. इसके अलावा सीकर में ही 'पूर्व सैनिक सम्मेलन' में हिस्सा लेंगे.
जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी संगठन में जान फूंकने राज्य की यात्रा पर आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पहले चरण के दौरे गुरुवार को पूरे हो जाएंगे. वे गुरुवार को सीकर और बीकानेर जिलों के दौरे पर आएंगे. सीकर में पूर्व सैनिकों व शक्ति केंद्र प्रमुखों के कार्यक्रम में शामिल होंगे और बीकानेर में अनुसूचित जाति के कार्यकर्ताओं और शक्ति केंद्र प्रमुख के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. BJP अध्यक्ष अमित शाह ने 11 अगस्त से राजस्थान के दौरे शुरू किए थे और अब तक जयपुर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, नागौर, कोटा आदि जिलों का दौरा कर लगभग सभी जिलों के शक्ति केंद्रों के प्रभारियों से वह संवाद कर चुके हैं.
ऐसा है अमित शाह का कार्यक्रम.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वो हेलिकॉप्टर से सीकर पहुंचेंगे. सीकर, झुन्झुनू और चुरू जिले की 21 विधानसभाओं के 'शक्ति केन्द्र सम्मेलन' को संबोधित करेंगे. इसके अलावा सीकर में ही 'पूर्व सैनिक सम्मेलन' में हिस्सा लेंगे. यह भी पढ़े-राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: राजे सरकार जयपुर को देगी ये 3 बड़े गिफ्ट
प्रधानमंत्री मोदी का अजमेर दौरा.
वहीं 6 अक्टूबर को पीएम मोदी भी अजमेर पहुंचेंगे. मोदी पहले ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगे, फिर बाद में एक जनसभा को संबोधित करेंग. इस रैली का आयोजन सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की ‘राजस्थान गौरव यात्रा’ के समापन के मौके पर हो रहा है. इसके बाद मोदी अजमेर से जयपुर आकर दिल्ली रवाना होंगे.
ज्ञात हो कि बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह भी राजस्थान के ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं और नरेंद्र मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच रख रहे हैं. अब तक शाह राज्य के 7में से 6 संभागों का दौरा कर चुके हैं.