अमित शाह ने दी हिदायत, बयानबाजी से दूर रहें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को फोन करके बयान देने से बचने के लिए कहा है.

गिरिराज सिंह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को फोन करके बयान देने से बचने के लिए कहा है. दरअसल बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से सांसद बने गिरिराज सिंह ने हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए के सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के मुखिया नीतीश कुमार पर इफ्तार पार्टी आयोजित करने को लेकर निशाना साधा था. जिसके कारण सूबे की सियासत गरमा गई थी. गिरिराज सिंह को मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मिला है. उन्हें पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है.

रमजान के मौके पर तमाम राजनीतिक दल 'दावत-ए-इफ्तार' पार्टी का आयोजन कर रहे है. इसी क्रम में नीतीश कुमार का भी नाम शामिल है. जिसपर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा था कि इसी तरह अगर नवरात्रि के मौके पर भी फलाहार का आयोजन किया जाए तो तस्वीर और भी खूबसूरत होती.

केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर इसे दिखावा बताते हुए लिखा, "कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुंदर फोटो आते. हम अपने कर्म, धर्म में क्यों पिछड़ जाते हैं और दिखावे में क्यों आगे रहते है?" इस तंज के साथ उन्होंने बिहार के नेताओं की इफ्तार वाली चार तस्वीरें भी पोस्ट की. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुशील मोदी सहित कई नेता दिखाई पड़ रहे है.

गौरतलब हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी से पहले ही नाराज चल रहे है. इसलिए उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की दूसरी पारी में शामिल नहीं होने का फैसला किया. दरअसल बीजेपी जेडीयू के मात्र एक सांसद को मंत्री पद दे रही है जिसपर कुमार ने कहा कि वह केंद्र सरकार में सांकेतिक भागीदारी नहीं चाहते है. और मंत्री पद लेने से मना कर दिया. लोकसभा 2019 के चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी और जेडीयू ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें बीजेपी ने सभी 17 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि नीतीश की जेडीयू ने 17 में से 16 सीटों पर जीत दर्ज की.

Share Now

\