West Bengal: TMC में शामिल होने से नाराज BJP सांसद सौमित्र खान ने पत्नी सुजाता मंडल को भेजा तलाक का नोटिस
सौमित्र खान और सुजाता खान (Photo Credits: YouTube)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद सौमित्र खान (Saumitra Khan) की पत्नी सुजाता मोंडल  खान (Sujata Mondal Khan) खान ने भगवा खेमे को छोड़कर सोमवार को तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया, जिसके बाद उनके पति सौमित्र नाराज होकरमंगलवार को तलाक का नोटिस भेजा हैं. पत्नी सुजात को सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने के कुछ ही घंटों के भीतर सौमित्र खान ने कहा था  कि वह अपनी पत्नी की इस फैसले को लेकर वे नाराज हैं. पत्नी से अलग होने के लिए जल्द ही नोटिस भेजेंगे.

सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल का टीएमसी में शामिल होना राज्य में यह तृणमूल कांग्रेस की ओर से बीजेपी के लिए बड़ा झटका होने के साथ ही तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर बदला समझा जा रहा हैं. दरअसल बंगाल में शुभेंदु अधिकारी जैसे बड़े नेता के साथ ही अन्य कई नेता टीएमसी छोड़ बीजेपी  में शामिल हो चुके हैं.हालांकिराज्य में होने वाले चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान अभी होना बाकी हैं.लेकिन अभी से एक चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं. यह भी पढ़े: West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने BJP खेमे में लगाई सेंध, सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल TMC में शामिल

बता दें कि सुजाता  सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज लोकसभा सांसद सौगत राय और पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं,  वहीं सौमित्र वर्तमान में पश्चिम बंगाल में बिष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं और इसके साथ ही वह भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सदस्य भी हैं. उनकी पत्नी को टीएमसी में शामिल होने के बाद विपक्ष उनके ऊपर तंज भी कस रहा हैं. (इनपुट आईएएनएस)