भोपाल, 19 फरवरी: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में भर्ती कराया गया है. इस खबर की पुष्टि उनके कार्यालय द्वारा की गई है. बताया जा रहा है कि वह डॉक्टरों के सलाह के बाद अस्पताल में भर्ती हुई हैं.
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं. सुचना के मुताबिक प्रज्ञा सिंह को फिलहाल प्राइवेट वार्ड में रखा गया है और एम्स डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) उनकी जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह आज शाम करीब 4.15 बजे अस्पताल में एडमिट हुई.
Pragya Singh Thakur, BJP MP from Bhopal, has been admitted to AIIMS, Delhi on doctors' advice, according to her office
(File photo) pic.twitter.com/AXLO8oqjth
— ANI (@ANI) February 19, 2021
इससे पहले उन्हें बीते 18 दिसंबर को भी एम्स में भर्ती कराया गया था. बीजेपी नेता प्रज्ञा ठाकुर अस्थमा, हाइपरटेंशन, डायबिटिज सहित कई अन्य समस्याओं से जूझ रही हैं. खबरों की माने तो हाल ही में प्रज्ञा ठाकुर के अंदर कोविड-19 के भी लक्षण देखे गए थे.
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. वह हिंदुत्व की मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं. हाल ही में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा राम मंदिर के लिए न जानें कितनी पीढियां बीत गई लेकिन पीएम मोदी के राज में हमें यह सौभाग्य मिला.