भारत माता के सपूत औरंगजेब की शहादत का बदला लेने वाले को इनाम देने का ऐलान, मिलेंगे लाखों रुपए
बुधवार को भारतीय सेना के जवान औरंगजेब के परिवार से देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुलाकात की. औरंगजेब के परिवार से मुलाकात के दौरान उन्होंने कई लोगों से बातचीत की और उनका हौंसला बढ़ाया.
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह और अकाली-भाजपा गठबंधन के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने शहीद भारतीय सेना के जवान औरंगजेब की शहादत का बदला लेने वाले को 21 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है. बता दें कि MP प्रवेश ने इसे लेकर ट्वीट किया. आतंकियों ने हाल में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में औरंगजेब का अपहरण करने के बाद उसकी जान ले ली थी. गौरतलब है कि ईद की छुट्टी में अपने घर जाने के दौरान जवान औरंगजेब की आतंकियों ने किडनैप कर हत्या कर दी थी. औरंगजेब का शव 14 जून को पुलवामा में मिला था. हालांकि, आतंकवादियों ने औरंगजेब की हत्या करने से पहले उससे कुछ जानकारी हासिल करने की भी कोशिश की थी.
बताना चाहते है कि इस घटना के बाद से हर भारतीय गुस्से में है. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि शहीद औरंगजेब के पिता और भाई के जज्बात व हौसले के आगे देशवासी नतमस्तक हैं. उनके पिता ने 36 घंटे में आतंकियों के सफाये की मांग की थी.
बुधवार को भारतीय सेना के जवान औरंगजेब के परिवार से देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुलाकात की. औरंगजेब के परिवार से मुलाकात के दौरान उन्होंने कई लोगों से बातचीत की और उनका हौंसला बढ़ाया.
औरंगजेब 4-जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के शादीमार्ग (शोपियां) स्थित 44 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे. ज्ञात हो कि शहीद औरंगजेब घाटी में आतंकियों के खिलाफ कई एनकाउंटर में शामिल थे. वो उस टीम में भी शामिल थे, जिसने कुख्यात आतंकी समीर टाइगर को मार गिराया था.