BJP सांसद जनार्दन मिश्रा बिगड़े बोल, कहा- किसानों से कर्ज वसूली के लिए आए तो हाथ तोड़ देंगे, गला दबाकर मार डालेंगे

किसानों से कर्ज वसूली पर जनार्दन मिश्रा ने कहा, अगर कांग्रेस या पुलिस का कोई व्यक्ति किसानों से वसूली करने आएगा तो उसका हाथ तोड़ देंगे, गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया जाएगा.

BJP सांसद जनार्दन मिश्रा (Photo Credit-ANI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) ने किसानों से कर्ज वसूली को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है. किसानों से कर्ज वसूली पर जनार्दन मिश्रा ने कहा,  अगर कांग्रेस या पुलिस का कोई व्यक्ति किसानों से वसूली करने आएगा तो उसका हाथ तोड़ देंगे, गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया जाएगा. मिश्रा ने यह बयान सोमवार को उनकी पार्टी की ओर से हो रहे किसान आक्रोश आंदोलन के दौरान दिया. मिश्रा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता मजबूती के साथ प्रदेश के किसानों के साथ खड़े हैं.  'किसान आक्रोश आंदोलन' में बोलते हुए कहा, यदि कांग्रेस या पुलिस में से कोई भी बदला लेने के मकसद से किसानों के पास आता है, तो उनका हाथ तोड़ दिया जाएगा और उनकी गला दबाकर हत्या कर दी जाएगी.

जनार्दन मिश्रा ने मध्य प्रदेश कमलनाथ सरकार पर किसानों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया. मिश्रा ने इस दौरान कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की कमलनाथ सरकार विभाजनकारी और विनाशकारी राजनीति में लगी हुई है. हम कांग्रेस को विभाजनकारी और विनाशकारी राजनीति नहीं करने देंगे.

किसानों से कर्ज वसूली के लिए आए तो हाथ तोड़ देंगे-

बता दें की जनार्दन मिश्रा इससे पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं. मिश्रा ने सितंबर में रीवा के निगम आयुक्त सभाजीत यादव (आईएएस) को जिंदा गाड़ने की धमकी दी थी. एक बैठक में उन्होंने कहा था कि जब निगम आयुक्त आपके पास आए और पैसे मांगे तो मुझे बुलाना. मैं आऊंगा और एक गड्ढा खोदकर उसे जिंदा गाड़ दूंगा. जनार्दन मिश्रा दो बार रीवा संसदीय सीट से जीत चुके हैं. साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें यहां से मैदान में उतारा.

Share Now

\