BJP सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव की कार ने दो महिलाओं को मारी टक्कर, एक महिला की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
इस पुरे मामले पर जीवीएल नरसिम्हाराव ने बताया कि वो पिछली सीट पर सो रहे थे. वो मौके पर करीब 45 मिनट तक रुके रहे जब तक पुलिस नहीं आ गई. घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया इसके अलावा दूसरी गाड़ी के जरिए मृतक महिला को भी अस्पताल पहुंचाया गया.
हैदराबाद: बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव की कार ने आंध्र प्रदेश के गुंटुर जिले में 2 महिलाओं को टक्कर मार दी है जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताना चाहते है कि इस हादसे के बाद उन पर आरोप लग रहे थे कि हादसे के बाद वो मौके से नदारद थे. जानकारी के अनुसार हादसा शाम के करीब सात बजे जब जीवीएल नरसिम्हाराव ओंगुल से विजयवाड़ा जा रहे थे. कार में वो पिछली सीट पर बैठे हुए थे जबकि उनका पीएसओ अगली सीट पर था.
वही इस पुरे मामले पर जीवीएल नरसिम्हाराव ने बताया कि वो पिछली सीट पर सो रहे थे. वो मौके पर करीब 45 मिनट तक रुके रहे जब तक पुलिस नहीं आ गई. घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया इसके अलावा दूसरी गाड़ी के जरिए मृतक महिला को भी अस्पताल पहुंचाया गया. यह भी पढ़े-लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर घायलों को देख अखिलेश यादव ने काफिला रोका, घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा
इस हादसे के बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और कार चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
बता दें कि नरसिम्हा उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं और वह गुंटुर से विजयवाड़ा की तरफ आ रहे थे. इस बीच कार चालक ने सड़क पार कर रही दो महिलाओं को टक्कर मार दी, जिसमें तानिरु अंजाम्मा की वहीं घटनास्थल पर मौत हो गई.