BJP का मिशन साउथ: दक्षिण भारत में कमल खिलाने की कवायद में जुटे अमित शाह, तेलंगाना- आंध्र प्रदेश और केरल पर नजर
अमित शाह (Photo Credits: PTI)

लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस (Congress) में जहां घमासान मचा हुआ है वहीं बीजेपी लगातार अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी हुई है. बीजेपी अब दक्षिण भारत में अपना परचम लहराने की तैयारी में लगी है. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि भविष्य में निश्चित तौर पर बीजेपी दक्षिण राज्य तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल में सरकार बनाएगी. शाह ने कहा, 'बीजेपी ने पहले कर्नाटक में सरकार बनाई थी. फिर भी हमें कहा जाता है कि बीजेपी दक्षिण में नहीं है. मैं इतना कहना चाहता हूं कि चाहे तेलंगाना हो, आंध्र हो या केरल हो... इन तीनों राज्यों को किसी दिन बीजेपी का गढ़ बनाना होगा.'

शाह ने कहा, 'यह तेलंगाना के लोगों के लिए मुकाबला है. आपको फैसला करना है कि तेलंगाना पहले गढ़ बनेगा या आंध्र या केरल.' अमित शाह ने कहा "बीजेपी पहले से ही कर्नाटक (KARNATAKA) में सबसे बड़ी पार्टी है. अगर अभी फौरन नहीं तो भी हम वहां पर सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त हैं. और आनेवाले वर्षों में, हमारे पास ये क्षमता होगी कि हम तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल में भी अपनी सरकार बना सकें.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक: जेडीएस-कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार पर संकट, बीजेपी बोली- हम सरकार बनाने को तैयार

शाह ने कहा कि बीजेपी को 17 राज्यों में 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिले जबकि कांग्रेस को 17 राज्यों में एक भी सीट नहीं मिली. उन्होंने भरोसा जताया कि तेलंगाना में पार्टी का वोट प्रतिशत 19 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच जाएगा.

शनिवार को एक ओर जहां काशी में पीएम मोदी सदस्यता अभियान की शुरुआत के बाद 5 हजार कार्यकर्ताओं के बीच बजट की बारीकियों के साथ अगले 5 साल का खाका खींच रहे थे तो दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल जैसे दक्षिणी राज्यों को एक दिन पार्टी का गढ़ बनाने की दिशा में काम करने के लिए कहा. शाह ने तेलंगाना में 18 लाख नए सदस्य शामिल करने का लक्ष्य रखा, जबकि राज्य ईकाई ने 12 लाख का लक्ष्य रखा था.

शाह ने कहा कि अगर राज्य ईकाई यह नहीं कर सकी तो वह खुद हर जिले में जाकर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे. शाह ने कहा अगर राज्य नेतृत्व यह नहीं कर सकते तो मुझे बता दीजिए. मैं तेलंगाना में हर जिले में जाऊंगा और सदस्यता अभियान चलाऊंगा. हमें तेलंगाना में बीजेपी को मजबूत करने और 18 लाख नए सदस्य बनाने की जरुरत है.