बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के विवादित बोल, पंडित जवाहर लाल नेहरु पर लगाया देश को बर्बाद करने का आरोप
सुब्रमण्यम स्वामी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु पर विवादित बयान दिया है. स्वामी ने पंडित नेहरु पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया. बीजेपी सांसद ने कहा कि जवाहर लाल नेहरु ने देश की मर्यादा कम की. कश्मीर मुद्दे को उठाते हुए स्वामी ने कहा कि देश में कश्मीर समस्या जवाहर लाल नेहरु के कारण ही है. स्वामी ने कहा कि नेहरु कश्मीर मुद्दे को UN तक ले गए. उनकी वजह से कश्मीर का मुद्दा आजादी के बाद के जस का तस है.

न्यूज 18 से बातचीत के दौरान सुब्रमण्यम स्वामी ने सीमा विवाद के लिए सीधे तौर जवाहर लाल नेहरु को जिम्मेदार ठहराया. स्वामी ने कहा कि देश का दमन जवाहर लाल नेहरु की वजह से हुआ, उन्ही के कारण कश्मीर समस्या हुई. चीन-तिब्बत सीमा विवाद के लिए भी स्वामी ने पंडित नेहरु को जिम्मेदार ठहराया, उन्होंने कहा कि नेहरु ने तिब्बत को दान स्वरुप चीन को सौंप दिया. यह भी पढ़ें- शशि थरूर के बयान के बाद मचा घमासान, भड़की बीजेपी तो दी ये सफाई

सुब्रमण्यम स्वामी ने यह भी कहा कि पंडित नेहरु और कांग्रेस के वजह से आजादी के 40 साल बाद तक देश में विकास नहीं हो पाया. उन्ही के कारण 40 साल तक भारत का इकोनॉमिक ग्रोथ मात्र साढ़े तीन प्रतिशत रही. बातचीत के दौरान सुब्रमण्यम स्वामी ने शशि थरूर पर भी निशाना साधा, स्वामी ने कहा कि थरूर कांग्रेस की चापलूसी करते हैं, उनके पास चापलूसी करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.