VIDEO: मस्जिद से अजान की आवाज सुनते ही भाजपा नेता ने रोका भाषण, धार्मिक सौहार्द की पेश की मिसाल
(Photo : X)

असम: असम में चुनावी प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पीयूष हजारिका ने धार्मिक सौहार्द की एक मिसाल पेश की है. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया जब पास की मस्जिद से अज़ान की आवाज़ आने लगी.

हजारिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें मंच पर भाषण देते हुए देखा जा सकता है. तभी अचानक पास की मस्जिद से अज़ान की आवाज़ आने लगती है. इसे सुनते ही हजारिका अपना भाषण रोक देते हैं और हाथ जोड़कर खड़े हो जाते हैं. अज़ान खत्म होने के बाद वह लोगों का अभिवादन करते हैं और फिर से अपना भाषण शुरू करते हैं.

हजारिका के इस कदम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे धार्मिक सहिष्णुता और सौहार्द का उदाहरण बता रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि राजनेताओं को हजारिका से सीख लेनी चाहिए और धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

हजारिका ने अपने इस कदम के बारे में कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और हमें मिलजुल कर रहना चाहिए.