मणिशंकर अय्यर के बयान पर साक्षी महाराज का पलटवार, कहा- मंदिर वहीं बनाएंगे

मणिशंकर अय्यर ने यह कबूल किया है कि अयोध्या के राजा दशरथ ही थे, और उनके दस हजार कमरे थे. जिनमें से किसी एक में राम लला का जन्म हुआ. वहीं भगवान राम का गर्भगृह था, उनका कक्ष था. इसीलिए हम कहते हैं कि सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे.'

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Photo Credit- PTI)

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) के राम मंदिर वाले बयान पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने पलटवार किया है. साक्षी महाराज ने कहा कि इसे अय्यर का बयान न मानकर उनका कबूलनामा माना जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने यह कबूल किया है कि अयोध्या के राजा दशरथ ही थे, और उनके दस हजार कमरे थे. जिनमें से किसी एक में राम लला का जन्म हुआ. वहीं भगवान राम का गर्भगृह था, उनका कक्ष था. इसीलिए हम कहते हैं कि सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे.'

बता दें कि सोमवार को मणिशंकर अय्यर ने सीधे तौर पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मंदिर वहीं बनाएंगे का मतलब क्या है? अय्यर ने राजधानी दिल्ली में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम 'एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम’ में बोलते हुए कहा कि बीजेपी और संघ राम मंदिर के मुद्दे पर सियासत कर रही है. वे लोग कहते हैं कि राम कसम की खाते हैं मंदिर यहीं बनाएंगे, इसका क्या मतलब है.अय्यर ने बाबरी विध्वंस की तारीख 6 दिसंबर को इतिहास का सबसे शर्मनाक दिन बताया था. यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, कहा- मंदिर वहीं बनाएंगे का मतलब क्या है, किसे पता है कि राम कहां पैदा हुए थे ?

किस कमरे में पैदा हुए थे भगवान राम

अय्यर ने कहा था कि " हम कहते हैं मंदिर आप जरूर बनाइए अयोध्या में, यदि आप चाहते हैं, लेकिन आप कैसे कह सकते हो कि मंदिर वहीं बनाएंगे. मंदिर वहीं बनाने का क्या मतलब बना. दशरथ एक बहुत बड़े महाराजा थे. कहा जाता है उनके महल में 10 हजार कमरे थे...कौन जानता है कि कौन सा कमरा कहां था. इसलिए ये कहना कि क्योंकि हम सोचते हैं कि हमारे भगवान राम यहीं पैदा हुए थे. इसलिए वहीं बनाना है और क्यों कि एक मस्जिद है वहां, इसलिए हम उसके पहले तोड़ेंगेऔर उसकी जगह हम बनाएंगे. हम ये कहें कि अल्लाह में भरोसा रखना कोई गलत चीज है एक हिन्दुस्तानी के लिए.

Share Now

\