पश्चिम बंगाल: BJP नेता अर्जुन सिंह का सनसनीखेज इल्जाम, कहा- तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने मुझे मारने की योजना बनाई थी

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाडा में भड़की हिंसा के दौरान घायल हुए बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा यह मेरी हत्या करने की साजिश थी. टीएमसी नेतृत्व पिछले कुछ महीनों से मुझे मारने की योजना बना रहा है.

बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाडा में भड़की हिंसा के दौरान घायल हुए बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह (Arjun Singh) ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress नेतृत्व पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया.

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इन आरोपों को निराधार बताया है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी हत्या करने की साजिश थी. टीएमसी नेतृत्व पिछले कुछ महीनों से मुझे मारने की योजना बना रहा है.’’ सिंह ने यहां एक अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘रविवार को इस काम को अंजाम देने के लिए पुलिस अधिकारियों ने टीएमसी के गुर्गे के रूप में काम किया. ईश्वर की कृपा से, मैं किसी तरह बच गया.’’

Share Now

\