नई दिल्ली: बीजेपी ने शनिवार को कहा कि उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में सपा और बसपा सिर्फ अपने अस्तित्व को बचाने के लिये साथ आई हैं . पार्टी ने इस गठबंधन को तवज्जो नहीं देते हुए जोर दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "सपा और बसपा ने देश या उत्तरप्रदेश के लिये गठबंधन नहीं किया है ,दरअसल वे अपने अस्तित्व के लिये साथ आए हैं. वे अपने बल पर मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते और मोदी विरोध ही इनके गठबंधन का आधार है ."
उन्होंने इन बातों को भी तवज्जो नहीं दी कि कभी एक दूसरे के विरोधी रहे इन दोनों दलों के साथ आने से लोकसभा चुनाव पर कोई प्रभाव पड़ेगा . उन्होंने कहा कि चुनाव केवल गणित का विषय नहीं होता, यह रसायन की भी बात होती है . कई बार दो चीजों के मिलने से तीसरा पदार्थ भी बन जाता है.
यह भी पढ़ें: बीजेपी को पछाड़ने के लिए मायावती और अखिलेश यादव ने गठबंधन का किया ऐलान, 38-38 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "समय आ गया है जब देश को यह तय करना होगा कि उसे एक मजबूत सरकार चाहिए या फिर मजबूर सरकार चाहिए ." उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में समावेशी विकास हुआ है . उन्होंने आरोप लगाया कि दशकों तक देश में शासन करने के बाद कांग्रेस पार्टी आज देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है .