अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी का दावा चुनाव बिना लड़े ही जीती दो सीटें
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होने हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दावा किया है कि राज्य में विधानसभा चुनाव होने से पहले ही उनकी पार्टी दो सीटों पर चुनाव जीत गई है. प्रदेश की दो सीटों को जीतने को लेकर बीजेपी की तरफ से जो दावा किया जा रहा है. जीते गए सीटों में अरुणाचल प्रदेश की आलो ईस्ट विधानसभा सीट और याचुली विधानसभा सीट शामिल है.

अरुणाचल वेस्ट से सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने मंगलवार को इसके बारे में ट्विट करके जानकरी देते हुए जीते हुए उम्मीदवार को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि 'हमने पहला गोल कर दिया है. इसके लिए अरुणाचल प्रदेश और आलो ईस्ट के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को पहली जीत के लिए बधाई. यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने सिक्किम की 12 और अरुणाचल प्रदेश की 6 सीटों के लिए जारी की उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट

इन 2 सीटों पर निर्विरोध चुने गए पार्टी के प्रत्याशी

दरअसल अरुणाचल प्रदेश में 11 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 मार्च थी. लेकिन इस सीट से चुनाव लड़ रहे  बीजेपी उम्मीदवार केंटो जिनी के सामने कोई वैध उम्मीदवार नहीं होने पर उन्हें निर्विरोध चुना गया. वहीं दूसरी सीट 16-याचुली पर भी बीजेपी के उम्मीदवार ताबा तेदिर निर्विरोध चुने गए है. इनके सामने भी पर्चा भरने वाले उम्मीदवारों के पर्चे वैध नहीं पाए गए.

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ ही 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. प्रदेश की 2 लोकसभा सीटों और 60 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है. इसके बाद 23 मई को इन वोटों की गिनती होनी है.