UP Zila Panchayat Election Result 2021: उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल करते हुए 75 में 67 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी को मिली इस जीत को लेकर राज्य में अलगे साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के साथ देखा जा रहा है. वहीं यूपी जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी को मिली इस जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुशी जाहिर की है. सीएम योग ने इस जीत पर पार्टी के कार्यकताओं को बधाई देते हुए राज्य में 2022 होने वाले चुनाव में 300 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा किया है.
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को यूपी जिला पंचायत चुनाव में मिली जीत को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है. यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई. यह भी पढ़े: UP Zila Panchayat Election Result 2021: यूपी जिला पंचायत चुनाव में BJP की बड़ी जीत, 67 सीटों पर कब्जा
सीएम योगी ने बीजेपी की जीत पर जताई खुशी
BJP candiates won 67 out of 75 district panchayat chairperson seats. I thank BJP workers. BJP will win 2022 elections with huge margin. We'll win more than 300 seats: Chief Minister Yogi Adityanath pic.twitter.com/fLuJ8RbYmQ
— ANI UP (@ANINewsUP) July 3, 2021
बीजेपी को मिली इस जीत पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि 67 सीटों पर बीजेपी व उसके सहयोगियों ने जीत का परचम लहराया है. समाज के हर वर्ग और इसके प्रतिनिधि ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पंचायत चुनाव में जीत कर आए जनप्रतिनिधि मोदी सरकार व योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे.
बता दें कि यूपी जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी ने 75 जिला पंचायत के सीटों पर 67 पर जीत हासिल की हैं. वहीं प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के खाते में पांच में सीट हैं. राष्ट्रीय लोकदल ने एक सीट पर जीत दर्ज की. जौनपुर से निर्दल श्रीकला रेड्डी और प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल जनतांत्रिक की माधुरी पटेल जीती हैं. (इनपुट एजेंसी के साथ)