Reason For Congress Dismal Performance: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की 'रावण' वाली टिपण्णी पार्टी को पड़ी भारी, BJP ने उठाया फायदा, गुजरात की जनता ने किया वोट
Mallikarjun Kharge (Photo: Facebook)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की 'रावण' टिप्पणी ने गुजरात (Gujarat) में भाजपा के पक्ष में काम किया है, जैसे सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की 'मौत का सौदागर' तंज कई चुनावों में गूंजता रहा. जहां कांग्रेस राज्य में अपने अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन पर है, वहीं भाजपा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है.

राज्य में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से की थी. प्रधानमंत्री ने यह आरोप लगाते हुए इसे बड़ा मुद्दा बना दिया था कि खड़गे को तुलना करने के लिए सिखाया गया था.

मध्य गुजरात के पंचमहल जिले के कलोल तालुका में अपनी जनसभाओं के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि, खड़गे को मेरी तुलना रावण से करने के लिए सिखाया गया था, जब कांग्रेस भगवान राम में विश्वास नहीं करती है. वे राम सेतु के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करते हैं.यह भगवान राम को मानने वालों की स्थिति है, जहां इस तरह के आरोप लोगों द्वारा कभी स्वीकार नहीं किए जाएंगे.