Bihar: तेजस्वी ने चिराग का बंगला खाली कराने पर कहा, भाजपा ने तो 'हनुमान' के घर में ही लगा दी आग

तेजस्वी ने चिराग पासवान के बंगले से बेदखल करने पर भाजपा को घेरा है. उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अंतिम सांस तक भाजपा के साथ खड़े रहे. लेकिन भाजपा ने 'हनुमान' के घर में ही आग लगा दी.

तेजस्वी यादव व चिराग पासवान (Photo Credit : Twitter)

पटना, 2 अप्रैल: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को दिल्ली के 12 जनपथ बंगले से बेदखल करने पर राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि 'हनुमान' के बंगले में ही आग लगा दी गई. उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही खड़े रहे, लेकिन उनके घर में ही आग लगा दी गई. Delhi: दिवंगत रामविलास पासवान के नाम से अलॉट बंगले को चिराग पासवान ने किया खाली

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी ने जमुई के सांसद चिराग के बंगले से बेदखल करने पर भाजपा को घेरा है. उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अंतिम सांस तक भाजपा के साथ खड़े रहे. लेकिन भाजपा ने 'हनुमान' के घर में ही आग लगा दी. पहले ही पार्टी को तोड़ दिया और नेताओं को अलग कर दिया और 'बंगला' से भी बेदखल कर दिया. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान तो खुद को हनुमान कहा करते थे. अब हुनमान के घर में आग लगा दी.

भाजपा के योगी मॉडल के बिहार में लागू करने के संबंध में पूछे जाने पर राजद नेता ने कहा कि क्या अब तक बिहार में सर्कस मॉडल है? बिहार के लोग तो देख रहे हैं कि यहां सर्कस मॉडल चल रहा है. यूपी मॉडल में अगर बुलडोजर चलाना ही है, तो कहां बेरोजगारी पर बुलडोजर चला ? भ्रष्टाचार पर कहां बुलडोजर चलाया गया? उन्होंने कहा कि यह सब कहने की बात है.

इधर, तेजस्वी ने पने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भी मुख्यमंत्री और भाजपा को घेरते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. डबल इंजन सरकार के कारण हर क्षेत्र में ट्रबल ही ट्रबल है. मुख्यमंत्री बस अपनी उम्र काट रहे हैं तथा कमजोर मजबूर भाजपा उनकी पालकी ढो रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को बताना चाहिए कि बिहारी युवाओं की 19 लाख नौकरियां कहां है?

Share Now

संबंधित खबरें

Raj K purohit passes away: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता राज के पुरोहित का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस

Weather Forecast Today, January 18: उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर; दिल्ली-मुंबई समेत बड़े शहरों के लिए क्या है पूर्वानुमान?

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\