पटना, 22 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों के बाद सूबे में नीतीश कुमार की सरकार एक बार फिर बनी है. दूसरी तरफ विपक्ष में बैठे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार हर मोर्चे पर सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. राज्य में शिक्षा मंत्री जब मेवालाल चौधरी (Mewalal Chaudhary) को बनाया गया था तब आरजेडी ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. दरअसल मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है. इसी बीच तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) ने एक बार फिर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनादेश बदलाव का था. भ्रष्टाचार का आरोप होने के बावजूद मेवालाल को शिक्षा मंत्री (Education Minister) बनाया गया.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जनादेश बदलाव का था, सब जानते थे मेवालाल पर किस घोटाले में मुकदमा हुआ. फिर भी उनको टिकट दिया गया, जीते और उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया. यह भी पढ़ें-Bihar: शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के इस्तीफे पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, मुख्यमंत्री को बताया गुनहगार
ANI का ट्वीट-
जनादेश बदलाव का था, सब जानते थे मेवालाल पर किस घोटाले में मुकदमा हुआ। फिर भी उनको टिकट दिया गया, जीते और उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया : तेजस्वी यादव, राजद #Bihar pic.twitter.com/l3BAHucgvy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2020
वहीं इससे पहले मेवालाल चौधरी के इस्तीफे को तेजस्वी यादव ने नौटंकी करार दिया था. साथ ही कहा था कि असली गुनाहगार सीएम नीतीश कुमार है. बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद मामला भी दर्ज किया गया है. इस पुरे मसले पर जहां आरजेडी हमलावर हैं वहीं जेडीयू बचते दिखाई पड़ रही है.